Message

Secretary's Desk

Principal Photo

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फतेहपुर की स्थापना 11 फरवरी 1990 को हुई थी। खपड़े के तीन कमरों से प्रारंभ हुआ संस्कार देने का यह विद्यालय आज झारखंड अधिविद परिषद द्वारा दशम तक मान्यता प्राप्त है। लगभग 117 ग्रामों के भैया-बहन यहां पढ़ाई करने आते हैं। आस-पास से 40 किमी की दूरी से भैया-बहन यहां पढ़ाई करते हैं। दुमका - जामताड़ा मुख्य मार्ग से 1 किमी की दूरी पर अवस्थित विद्यालय के पास विद्यालय वाहन की भी सुविधा है। जल्द ही इंटर की पढ़ाई प्रारंभ होने वाली है ।हर वर्ष JAC की परीक्षा में यहां के बच्चों का स्थान जिला टॉपर में रहता है।

रंजीत कुमार मंडल
सचिव

School News
(VIEW ALL)

0 results