Message

Principal's Desk

Secretary Photo

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फतेहपुर, जामताड़ा भारतीय संस्कृति एवं गुरुकुल परंपरानुसार जामताड़ा जिले में वनांचल शिक्षा समिति, झारखंड द्वारा संचालित है। वर्तमान में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा 26000 विद्यालय चल रहे है जिसके माध्यम से प्राथमिक से लेकर बी. एड तक की शिक्षा दी जा रही है। हमारा उद्देश्य है भारतीय संस्कृति, आधुनिक ज्ञान - विज्ञान एवं तकनीक तथा राष्ट्रीयता का समावेश कर भैया-बहनों के जीवन मूल्यों का विकास करना जिससे सुशिक्षित, सुसंस्कृत एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित निष्ठावान पीढ़ी का निर्माण हो सके।

आज वैश्वीकरण के दौर में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है। जिससे संस्कार एवं चरित्र निर्माण गौण होता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फतेहपुर में गणित, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, कंप्यूटर इत्यादि विषयों के माध्यम से भैया-बहनों के समुचित विकास के साथ - साथ शारीरिक, खेल-कूद, योग, संगीत , चित्रकला आदि शिक्षण सहगामी क्रियाओं में उनकी क्षमताओं और कुशलताओं के विकास पर भी सतत ध्यान दिया जाता है। ध्यातव्य हो कि वनांचल शिक्षा समिति, झारखंड के दिशा - निर्देशन में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फतेहपुर में योग्य एवं प्रशिक्षित आचार्य टोली द्वारा शिक्षण सुविधा के साथ - साथ स्मार्ट- क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि सुविधा उपलब्ध है।

विद्यालय, संकुल, विभाग, राज्य स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न प्रकार के प्रश्न - मंच, सुलेख, वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, संगीत, खेल-कूद, विज्ञान मेला, प्रतिभा चयन/खोज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास हमारी प्राथमिकता है।

ANAND KUMAR MISHRA
Principal

School News
(VIEW ALL)

0 results